शेयर बाजार का समय-in Hindi

  1. शेयर बाजार का समय-in Hindi :-

अगर आपने शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करने का प्लान किया है तो सबसे पहले आपको यह जान लेना जरूरी होता है कि शेयर बाजार का टाइमिंग क्या होता है what is timing of stock market? मार्केट कितने समय  खुलता  है और कितने समय बंद होता है

 इक्विटी सेगमेंट पर ट्रेडिंग सप्ताह के सभी दिनों में होती है (शनिवार और रविवार को छोड़कर और अग्रिम में एक्सचेंज द्वारा घोषित अवकाश)।
Stock market timing
Stock market timing 


 इक्विटी सेगमेंट के बाजार समय हैं:

 A पूर्व-खुला सत्र

 आदेश प्रविष्टि और संशोधन ओपन: 09:00 बजे
 आदेश प्रविष्टि और संशोधन बंद: 09:08 बजे *
 * पिछले एक मिनट में यादृच्छिक बंद के साथ।  प्री-ओपन ऑर्डर एंट्री प्री-ओपन ऑर्डर एंट्री के तुरंत बाद शुरू होती है।

 प्री-ओपन ऑर्डर एंट्री प्री-ओपन-in Hindi:-

 प्री-ओपन ऑर्डर एंट्री प्री-ओपन  मार्केट मे जो लोग इन्वेस्टमेंट करते हैं वह बहुत बड़े ट्रेडर  या बिजनेसमैन होते हैं क्योंकि यहां मार्केट बहुत बड़ा रिस्की होता है इसके लिए बहुत बड़ी रिस्क  सहनशीलता होनी चाहिए और इसका प्लान मार्केट ओपन होने के एक दिन पहले किया जाता है जैसे ही मार्केट 9:00 बजे ओपन होता है प्री ओपन आर्डर एंट्री की जाती है और प्रॉफिट होने के बाद मार्केट से बाहर हो जाते हैं यहां पर लॉस chance  भी बहुत ज्यादा होती है

 B नियमित ट्रेडिंग सत्र-in Hindi :-


 सामान्य / सीमित भौतिक बाजार खुला: 09:15 बजे
 सामान्य / सीमित भौतिक बाजार बंद: 15:30 बजे

 ब्लॉक डील सत्र समय:

 मॉर्निंग ब्लॉक डील विंडो: यह विंडो सुबह 08:45 बजे से 09:00 बजे के बीच संचालित होगी।

 दोपहर ब्लॉक डील विंडो: यह विंडो दोपहर 02:05 बजे से 2:20 बजे के बीच संचालित होगी।

 ग) समापन सत्र 15.40 बजे और 16.00 बजे के बीच आयोजित किया जाता है

 इसे भी पढ़ें-



 शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करने का सही  समय-in hindi:-

हम सबसे पहले आपको यह बताना चाहते हैं कि शेयर बाजार बहुत ही रिस्की मार्केट है यहां पर यदि आपको पूरी तरह जानकारी नहीं है तो पैसा नहीं लगाना चाहिए या फिर किसी अच्छे एडवाइजर या रिसर्च से एडवाइस लेना चाहिए

 शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करने का आपने प्लान किया है तो  ट्रेडिंग यदि आप इंटरडे कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको ट्रेडिंग के 1 दिन पहले शाम को जिस स्टॉक को कल ट्रेड करना हो उस स्टॉक्स को अच्छी तरह भली-भांति देख लेना चाहिए और और उसके आंकड़े चार्ट या कैंडल के हिसाब से पढ़ लेना चाहिए और उसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी निकाल लेना चाहिए मनीकंट्रोल या सीएनबीसी न्यूज़  या अदर जगह से यदि आपके आंकड़े के अनुसार  मार्केट खुलता है तो आपको इन्वेस्टमेंट करना चाहिए


 उदाहरण के तौर पर हम मान लेते हैं कि आज सुख आज   सोमवार है और आज टाइटन कंपनी का शेयर प्राइस ₹980 है यदि हम इसको कल (next Day) खरीदना चाहते हैं तो हम अनुमान है कि  कल इसका बजट आने वाला है और यह कंपनी अच्छी तरह प्रॉफिट में चल रही है तो या शेयर  1020  जाएगा तो हम मॉर्निंग में  देखते हैं कि यहां शेयर प्राइस ₹990 पर  खुला  है तो हमारा अनुमान बिल्कुल सही निकला और अब यहां हमें टाइटन कंपनी का शेयर खरीदना चाहिए

बाजार छुट्टी 2020-in hindi:-


 नोट: एक्सचेंज उपरोक्त अनुसूची छुट्टियों के अलावा अन्य दिनों में बाजार को बंद कर सकता है या मूल रूप से छुट्टियों के रूप में घोषित दिनों में बाजार खोल सकता है।  एक्सचेंज अपने डेम फिट और आवश्यक होने पर ट्रेडिंग घंटे का विस्तार, अग्रिम या कम कर सकता है।


Sr. No.DateDayDescription
121-Feb-2020FridayMahashivratri
210-Mar-2020TuesdayHoli
302-Apr-2020ThursdayRam Navami
406-Apr-2020MondayMahavir Jayanti
510-Apr-2020FridayGood Friday
614-Apr-2020TuesdayDr.Baba Saheb Ambedkar Jayanti
701-May-2020FridayMaharashtra Day
825-May-2020MondayId-Ul-Fitr (Ramzan ID)
902-Oct-2020FridayMahatma Gandhi Jayanti
1016-Nov-2020MondayDiwali-Balipratipada
1130-Nov-2020MondayGurunanak Jayanti
1225-Dec-2020FridayChristmas


* मुहूर्त ट्रेडिंग आयोजित की जाएगी।  मुहूर्त ट्रेडिंग के समय को बाद में अधिसूचित किया जाएगा।

 शनिवार / रविवार को पड़ने वाली छुट्टियां इस प्रकार हैं:

Sr. No.DateDayDescription
126-Jan-2020SundayRepublic Day
201-Aug-2020SaturdayBakri Id
315-Aug-2020SaturdayIndependence Day
422-Aug-2020SaturdayGanesh Chaturthi
530-Aug-2020SundayMoharram
625-Oct-2020SundayDasera
714-Nov-2020SaturdayDiwali-Laxmi Pujan



मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  शेयर बाजार समय क्या है  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Demat Account के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. अगर आपको डिमैट अकाउंट से जुड़े कोई भी सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और हमें बताएं
             

यदि आपको यह post  शेयर बाजार क्या है पसंद आया या कुछ सीखने को 
मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि facebook , Twitter और दुसरे 
Social media sites share कीजिये                  
      Bheem Singh

Bheem Singh

I'm Bheem Singh Ceo of Www.Hintme.in. I'm a professional blogger and writter, like to share all knowledge about stock market and business ideas

एक टिप्पणी भेजें

If you have any dought let tell us

और नया पुराने