Top 10 stock market in the world in Hindi

दुनिया के 10 सबसे बड़े स्टॉक मार्केट

हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े स्टॉक मार्केट के बारे में जैसे कि आपको पता होगा कि बीएससी दुनिया का सबसे बड़ा 10 वा शेयर बाजार है जोकि भारत का है दिन प्रतिदिन लोग शेयर बाजार में निवेश करने के लिए उत्सुक होते जा रहे हैं
Www.hintme.in
Top 10 stock market in the world 
यदि आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो आपको यह जानकारी बहुत आवश्यक है कि यदि आप किसी भी मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते हैं जैसे कि भारत में NSE STOCK EXCHANGE  या BSE STOCK EXCHANGE  तो इसके साथ ही दुनिया के जो सबसे बड़े स्टॉक मार्केट हैं उनके बारे में भी जानना बहुत ही आवश्यक है
यह इसलिए जरूरी है कि जब भी दुनिया के सभी स्टाफ मार्केट बढ़ते हैं या फिर गिरते हैं तो उसका फर्क अपने स्टॉक मार्केट पर भी पड़ता है

भारत की रैंक

अगर हम बात करें भारत की स्टॉक मार्केट रैंक  के बारे में तो
एमकैप के मुताबिक भारत अभी दुनिया का सातवां सबसे बड़ा share  बाजार है यह रिपोर्ट ब्लूमबर्ग के एक रिपोर्ट के अनुसार 2019 के आखिर में एमकैप की रैंकिंग में भारत 2.18 डॉलर के अनुसार भारत दुनिया का सबसे बड़ा नवा बाजार था  2018 के आखिर में भारत दुनिया का सातवां सबसे बड़ा बाजार था पिछले साल (2019) मैं भारतीय बाजारों में लिस्टेड  कंपनियां कुल एमकैप में साल दर साल के आधार पर 3.48 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई थी

भारत का बीएससी है दुनिया का 10वा सबसे बड़ा शेयर बाजार

वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ एक्सचेंज के मुताबिक अमेरिका का न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) लिस्टेड कंपनियों के एमकैप के अनुसार से दुनिया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है 
वहीं पर भारत स् बीएसई स्टॉक एक्सचेंज दसवें स्थान पर है

और यह हैं दुनिया के टॉप 10 स्टॉक एक्सचेंज-

1. न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज-

    देश :अमेरिका
        लिस्टेड कंपनियों का कुल एमकैप: 19.3 लाख करोड़ डालर है
स्थापना: 17 मई 1792

2. नैस्डेक

देश :अमेरिका
लिस्टेड कंपनियों का कुल एमकैप :13.8 लाख करोड़ डालर
स्थापना: 4 फरवरी 1971

3. टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज

देश: जापान
लिस्टेड कंपनियों का कुल एमकैप : 5.7 लाख करोड़ डॉलर
स्थापना: 1 जनवरी 2003


4. शंघाई स्टॉक एक्सचेंज

देश :चीन
लिस्टेड कंपनियों का कुल एमकैप 4 .9 लाख करोड़ डॉलर
स्थापना :26 नवंबर 1990

5. हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज 

देश :हांगकांग
लिस्टेड कंपनियों का कुल एमकैप 4.4 लाख करोड़ डालर
स्थापना : 3 फरवरी 1891

6. यूरोनेक्स्ट

देश :यूरोपीय संघ
लिस्टेड कंपनियों का कुल एमकैप 3.9 लाख करोड़ डालर
स्थापना :22 सितंबर 2000


7.  शेझेन स्टॉक एक्सचेंज

देश :चीन
लिस्टेड कंपनियों का कुल एमकैप 3.5 लाख करोड़ डालर
स्थापना :1 सितंबर 1990

8. लंदन स्टॉक एक्सचेंज

देश: ब्रिटेन
लिस्टेड कंपनियों का कुल एमकैप 3.2 लाख करोड़ डालर
स्थापना :23 जनवरी 1571

9. टोरंटो स्टॉक एक्सचेंज

देश: कनाडा
लिस्टेड कंपनियों का कुल एमकैप  2.1 लाख करोड़ डॉलर
स्थापना :25 अक्टूबर 1861

10.  बीएसई स्टॉक एक्सचेंज

देश :भारत
लिस्टेड कंपनियों का कुल 1.7 लाख करोड़ डालर
स्थापना: 19 जुलाई 1877




मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख दुनिया के 10 सबसे बड़े स्टॉक मार्केट जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Hintme कीे तरफ से stock market के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीेचे comments लिख सकते हैं. अगर आपको Top 10 stock market in the world से जुड़े कोई भी सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और हमें बताएं.






यदि आपको यह post, top 10 stock market in Hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि facebook , Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये
Bheem Singh

I'm Bheem Singh Ceo of Www.Hintme.in. I'm a professional blogger and writter, like to share all knowledge about stock market and business ideas

एक टिप्पणी भेजें

If you have any dought let tell us

और नया पुराने